टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के इन रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये रोहित शर्मा
virat kohli records: विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो बतौर क्रिकेटर विराट बेहतर नजर आते है। विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक 1292 रन दर्ज हैं। कोहली का सर्वाेच्च स्कोर 89 नाबाद हैं
सबसे अधिक फिफ्टी
विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। इस टूर्नामेंट में विराट का औसत 58.72 रहा है। यह एक से अधिक टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले बैटर्स में सबसे अधिक हैं। विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक फिफ्टी लगाने का भी रिकॉर्ड है। विराट ने इस टूर्नामेंट में 15 अर्धशतक लगाए हैं।
फाइनल में 2 फिफ्टी
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 6 मैच में 319 रन बनाए थ। यह टूर्नामेंट के किसी एक एडिशन में किसी भी बैटर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन ह। तिलकरत्ने दिलशान (317) दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 77 और 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन बनाए। गौतम गंभीर ने 2007 के फाइनल में 75 रन बनाए थे। कोहली-गंभीर के अलावा एक भी भारतीय टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में फिफ्टी नहीं मार सका है.