अच्छी खबर: नीति आयोग ने निकाली भर्ती, सैलरी करीब डेढ़ लाख रुपए

नई दिल्ली: ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होने को है। नीति आयोग (Niti Aayog) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर बताया है कि आयोग यंग प्रोफेशनल सहित 28 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया चालू है और आधिकारिक वेबसाइट www.niti. gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
बता दें कि उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा 28 पदों पर भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि इनमें 22 पद यंग प्रोफेशनल और 6 पद कंसल्टेंट के हैं। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / एलएलबी / बीई/ बीटेक की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
वहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 45 साल जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। चयनित होने पर 70,000 रुपये से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। ध्यान रहे कि आपका चयन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगा। आवेदन करने की प्रक्रिय निम्न प्रकार से है।
- आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर वर्क@नीती टैब पर क्लिक करें
- अनुबंध के आधार पर नियुक्त यंग प्रोफेशनल और सलाहकार ग्रेड- I के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर रजिस्टर करें और लॉग इन करें
- लॉग इन करने के बाद सभी विवरण भरें
- बाद में फॉर्म सबमिट कर दें