NIA में निकली इंस्पेक्टर सहित इन पद पर भर्तियां
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. एनआईए ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nia.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 सितंबर है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस भर्ती अभियान के जरिए 97 पद पर भर्ती की जाएगी. अभियान के जरिए इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर आदि पद भरे जाएंगे.
पात्रताएं: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा.
अंतिम तारीख: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 18 सितंबर तक आवेदन पत्र भेजना होगा.
ये है पता: उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 के पते पर भेजना होगा.