बाउंड्री के पास हवा में कैच पकड़ना, नियम में होने जा रहे हैं बदलाव !

Cricket Rules: MCC: Catch at Boundary: मलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में एक अहम बदलाव किया है, जो इस महीने से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों में लागू हो जाएगा। नया नियम फील्डिंग से जुड़ा है और खासकर उन कैचों को लेकर है जो बाउंड्री के पास हवा में रहते हुए पूरे किए जाते हैं।

अब नए नियम के अनुसार, अगर कोई फील्डर बाउंड्री रोप के बाहर हवा में है, तो वह गेंद को केवल एक बार ही छू सकता है। कैच को वैध तभी माना जाएगा जब फील्डर गेंद को पकड़ने से पहले या उसके दौरान मैदान के अंदर हो। यदि वह बाउंड्री के बाहर से बार-बार गेंद को हवा में उछालकर कैच को पूरा करता है, तो वह नियमों के खिलाफ होगा और बल्लेबाज को नॉट आउट माना जाएगा।

यह बदलाव अक्टूबर 2026 से MCC के आधिकारिक नियमों में भी शामिल कर लिया जाएगा। इस नए नियम की प्रेरणा 2023 के बिग बैश लीग (BBL) के एक चर्चित कैच से मिली, जब ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर ने बाउंड्री के बाहर हवा में रहकर गेंद को कई बार उछालते हुए कैच पूरा किया था। उस वक्त बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क को आउट दिया गया, लेकिन यह फैसला क्रिकेट जगत में विवाद का विषय बन गया।

MCC ने माना कि नेसर का कैच तकनीकी रूप से तो नियमों के अनुरूप था, लेकिन यह खेल की भावना के विपरीत लगा। इसी को ध्यान में रखते हुए अब नियम को सरल और स्पष्ट बना दिया गया है। इस फैसले से अब मैदान में फील्डर्स को पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा, क्योंकि बाउंड्री के बाहर “हवा में जादूगरी” अब नहीं चलेगी। क्रिकेट में निष्पक्षता और स्पष्टता लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *