नौकरी: अब NCERT ने अहम पदों पर निकाली भर्ती, क्लिक कर जानें सैलरी

नई दिल्ली: बचपन से लेकर बड़े होने तक, जिस नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग यानी NCERT की किताबें आपने पढ़ी होंगी। अब उसी में आपके पास नौकरी करने का मौका है। NCERT द्वारा प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

बता दें कि एनसीईआरटी की ओर से जारी इस वैकेंसी (292 पद) के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है। सैलरी में बेसिक पे 1,44.200 रुपये मिलेगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर सैलरी बेसिक पे 1,31,400 रुपये है। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 57,700 रुपये सैलरी तय हुई है। साथ ही सभी पदों पर तय किए गए भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

ALSO READ:  इंडिया पोस्ट में निकली भर्ती, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई

इच्छुक युवा 28 अक्टूबर 2022 तक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौर करें तो प्रोफेसर के 40 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 97 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 155 पद इस अभियान के तहत भरे जाने हैं। गौरतलब है कि जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये जबकि महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए नि:शुल्क निर्धारित किया गया है।

ALSO READ:  राजस्थान के युवाओं के लिए सूचना, 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ncert.nic.in पर क्लिक करें
  2. वेबसाइट के होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें
  3. इसके बाद Advertisement for filling up of 292 Faculty Positions के लिंक पर जाएं
  4. अब Apply Online Now के ऑप्शन पर क्लिक करें
  5. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करें
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  7. फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
  8. आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *