भारतीय नौसेना ने कई पदों पर निकाली भर्ती, तुरंत देखें नोटिफिकेशन

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना का हिस्सा बनने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसेना में ऑफलाइन माध्यम से भर्तियां निकाली गई है।
भारतीय नौसेना ने ड्राइवर, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी, मोटर ड्राइवर सिविलियन (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां निकालीं हैं।
पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी : 06 पद
मोटर ड्राइवर सिविलियन (साधारण ग्रेड) ग्रुप सी के समकक्ष- 40 पद
स्टाफ नर्स: 3 पद
शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। आयु सीमा स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 के बीच होनी चाहिए। पुस्तकालय एवं सूचना सहायक ग्रेड-बी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मोटर ड्राइवर सिविलियन के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन पत्रों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए योग्य अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है
आवेदकों को नीचे दिए गए पते पर अपना फॉर्म भेजना होगा।
“फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (for CCPO), हेडक्वॉर्टर, वेस्टर्न नवल कमांड, बल्लार्ड स्टेट, टाइगर गेट के पास, मुंबई –400001“
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_60_2223b.pdf