नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जो पूरे देश को राहत देगा। सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने का फैसला किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसको लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस फैसले के बाद सरकार के राजस्व पर हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपये का भार आएगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, अब उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की अनुमानित कीमत 95.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं, डीजल की बात करें तो अनुमानित कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ने के अलावा रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ी हैं। इसकी वजह से लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था।