अच्छी खबर: NIA जयपुर ने युवाओं के लिए निकाली भर्ती, तुरंत अप्लाई करें

जयपुर: युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान, जयपुर (National Institute Of Ayurveda Jaipur) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (NIA Jaipur Recruitment 2022) के माध्यम से प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि के पद भरे जाएंगे।
गौरतलब है कि इन पदों पर आवेदन 07 सितंबर से शुरू हो गए हैं। जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 है। कुल 28 पद भरे जाने हैं। इस बारे में अधिक आधिकारिक वेबसाइट nia.nic.in पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
शैक्षिक योग्यता में प्रमुख तौर पर डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई हो, यह जरूरी है। इसके अलावा पद के अनुसार योग्यता अलग है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गई हैं। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अभ्यर्थियों को फॉर्म दस्तावेजों के साथ 20 अक्टूबर के पहले इस पते पर भेज दें – वाइस चांसलर, I/C, राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान, जोरावर सिंह गेट, आमेर रोड, जयपुर।