बधाई दीजिए, उदयपुर की नम्रता चौधरी का हुआ लिवरपुल हॉप यूनिवर्सिटी में चयन

Rajasthan news: Namrata chaudhary: बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से एक कदम आगे है। आज हम जिस बेटी के बारे में आपको बताने जा रहें हैं उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिससे उनका परिवार और पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राजस्थान की बेटी डॉ. नम्रता की। जिनका चयन लिवरपुल हॉप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर हुआ है। ( Namrata chaudhary )

डॉ. नम्रता का लिवरपुल हॉप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है। जिन्होंने बुधवार को कार्यग्रहण कर लिया है। डॉ. नम्रता उदयपुर के नाथद्वारा की रहने वाली हैं। और वह कर्नल आनंद किशोर चौधरी की बेटी हैं। बीकानेर से भी डॉ नम्रता का गहरा रिश्ता है। वे पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी की दोहिती तथा पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की भानजी है। उनके चयन पर बीकानर जिले के समाजसेवी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नम्रता ने शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। वहीं बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। ( Namrata chaudhary becomes professor in united kingdom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *