Good News: CDAC में 500 से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली: रोजगार होना आज के जमाने की सबसे पहली और अहम जरूरत है। बेरोजगार युवाओं का नौकरी पाने का सपना अब पूरा होने वाला है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (CDAC) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए सीडैक की वेबसाइट cdac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
बता दें कि सीडैक में कुल 530 वैकेंसी निकली हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से जारी है और आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 है। जहां प्रोजेक्ट एसोसिएट के 30 पद बल्कि प्रोजेक्ट इंजीनियर के 250 पदों पर भर्ती निकली है। तो वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रोग्राम मैनेजर/प्रोग्राम डिलिवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर के 50 अथवा सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर/मॉड्यूल लीड/प्रोजेक्ट लीड- 200 पदों पर भी वैकेंसी है।
योग्यता भी निर्धारित की गई है। जिसके हिसाब से उम्मीदवारों को एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा अनुमोदित कॉलेज/संस्थान या मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में पास होना चाहिए। बता दें कि एकेडमिक रिकॉर्ड सहित अन्य योग्यता के आधार पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग होगी। आगे के सिलेक्शन प्रोसेस में स्क्रीनिंग में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स पर ही विचार किया जाएगा।