युवाओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे में तीन हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली: अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे में बंपर भर्ती निकली है। दक्षिणी रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 3150 पद भरे जाएंगे। बता दें कि इसमें कैरीज वर्क्स पेरम्बूर के 1343 पद, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक 527 पद के एवं सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप पोडोनूर के 1281 पद शामिल हैं।
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसकी बात करें तो उपरोक्त पदों के लिए संबंधित ट्रेड्स में आईटीआई करने वाले उम्मीदवार अप्लाई करने के एलिजिबल होंगे। वहीं पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा 15-24 वर्ष है। पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है
- आवेदन शुल्क में एससी, एसटी एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।