विधायक इस्तीफे मामले में बढ़ी हलचल, ‘पायलट’ टीम की तरफ से आया जवाब

जयपुर: राजस्थान में विवादित विधायक इस्तीफे मामले की अगली सुनवाई हाईकोर्ट द्वारा 13 फरवरी को होनी तय हुई है। इस से पहले कि हाईकोर्ट के किसी बयान पर चर्चा उठे, पायलट ग्रुप से आए एक जवाब ने माहौल गर्मा दिया है।
यूं तो हाईकोर्ट को दिए गए विधानसभा के जवाब के बाद यह साफ हो गया है कि विधायकों ने अपनी इच्छा से इस्तीफे नहीं दिए थे। पायलट कैंप वैसे तो इस मामले में अब तक खामोश था, पर अब पायलट के करीबी विधायक इंद्राज गुर्जर ने ट्वीट कर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शायराना अंदाज का इस्तेमाल कर सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है।
इससे पहले गहलोत के करीबी विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने साफ कहा था कि विधायकों पर इस्तीफे के लिए कोई दबाव नहीं है। अपने इस बयान को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्वीकारा भी था कि यह विधायक की अपनी इच्छा है और उन्हें अधिकार है, वो चाहे तो इस्तीफा दे सकते हैं और वापस भी ले सकते हैं।
इस के बाद इंद्राज गुर्जर का ट्वीट सामने आया जिस पर उन्होंने लिखा कि,” मैं दीपक हूं, मेरी दुश्मनी तो केवल अंधेरों से है, हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ़ है, हवा से कह दो, चाहें तो खुद को आजमां कर दिखायें, बहुत दीपक बुझाती है, जरा एक दीपक जला कर तो दिखाए”। पूरे मामले में फिलहाल अशोक गहलोत और सचिन पायलट चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसे में इंद्राज गुर्जर का यह बयान 81 विधायकों के इस्तीफे जैसे बड़े सवाल पर जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।