राजस्थान के कोटा शहर में सनसनी,धोबी की पत्थर से कुचलकर हत्या

नई दिल्ली: राजस्थान में अपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोटा में एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। मामला सोमवार सुबह सामने आया। गुमानपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के छावनी रामचंद्रपुरा इलाके में गोयल धर्मशाला के पास धोबी सुरेश के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस हत्याकांड में किसका हाथ है ये पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है तो वही पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
गुमानपुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने कहा कि हत्या रविवार रात की और सोमवार सुबह इसकी जानकारी सामने आई। धोबी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक सुरेश धोबी सालों से छावनी रामचंद्रपुरा गोयल धर्मशाला के पास अपने ड्राई क्लीन की दुकान चलाता आ रहा था। उसका परिवार कोटा शहर के महावीर नगर इलाके में रहता है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।। एएसपी, डीएसपी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।