राजस्थान की महिला ने चाँद पर खरीदी जमीन,चंद्रयान मिशन कामयाब होने पर बेटियों को दिया गिफ्ट
राजस्थान के जोधपुर एम्स की नर्सिंग ऑफिसर का नाम चांद पर जमीन खरीदने वालों की सूची में जुड़ गया है. उन्होंने चांद की सतह जो की “लेक ऑफ हैप्पीनेस” नाम से जानी जाती है, उस एरिया मे एक एकड़ जमीन खरीदी है, जो उन्होंने अपनी दोनो बेटियों के नाम की है.
चांद पर जीवन की चर्चा फिर से होने लगी है. चांद भले ही किसी और दुनिया में हो पर उसकी रजिस्ट्री धरती पर ही हो रही है.”द इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री” चांद पर जमीन की रजिस्ट्री कराती है.चांद पर जमीन खरीदने वालों की सूची में अब राजस्थान की महिला मीना बिश्नोई का नाम भी जुड़ गया है.