अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, तीर्थयात्रियों के टैंट भी बह गए

नई दिल्ली: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ से आ रही है। पवित्र गुफा के पास बादल फटा है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। ये भी कहा जा रहा है कि तीर्थयात्रियों के रुकने वाले टैंट भी बह गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अमरनाथ में खराब मौसम की आशंका जताई थी। वहीं यात्रा को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है।
अमरनाथ में बादल फटा#AmarnathYatra #cloudburst #amarnathcloudbrust pic.twitter.com/MHFNMWOQDI
— Abhishek Malviy (@Abhiauthor) July 8, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटा है। ये घटना शाम 5.30 बजे की बताई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की है। प्रशासन की टीम बादल फटने के बाद की स्थिति का आकलन करने में जुट गई है और उसके बाद नुकसान की असली तस्वीर सामने आ पाएगी।