राजस्थान में नए साल के जश्न ने तोड़े रिकॉर्ड, 1 अरब से ज्यादा रुपए की शराब दो दिन में बिक गई

नई दिल्ली: राजस्थान में नए साल के जश्न में खूब जाम छलके। प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को दो दिनों में 1 अरब 11 करोड़ की शराब बिकी। जानकारी के मुताबिक, पूरे राजस्थान में इन दो दिनों में 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी (IMFL) और 35.26 करोड़ की इंपोर्टेड शराब (विदेशी शराब) की बिक्री हुई। बता दें कि पिछले साल इन दो दिनों में 77.82 करोड़ की शराब बिकी थी।