जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुदूर गांवों में समस्याओं के समाधान के लिए वृहद बहुउद्देशीय शिविर की घोषणा की
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद देहरादून के ग्रामीण और सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए एक वृहदस्तरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केवल कार्यालय में बैठकर नहीं, बल्कि गांवों में जाकर समस्याओं का समाधान करें। “अधिकारी मौके पर पहुंचकर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनें और समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं,” उन्होंने कहा।
मुख्य विकास अधिकारी को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम छोर तक के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही हमारे कार्य का मूल मंत्र है।
इस शिविर के दौरान सभी विभाग एक ही स्थान पर उपस्थित रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, और रोजगारपरक प्रशिक्षण जैसी सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलाधिकारी ने कहा, “यह सरकार के ‘जनता के द्वार’ पहल के तहत किया जाएगा, जिससे जनसमस्याओं का समाधान मौके पर ही संभव हो सके।”
इस बहुउद्देशीय शिविर का उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे इस कार्य में पूरी तत्परता और समर्पण के साथ जुटें, ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।