राजस्थान की लक्ष्या भारतीय नौसेना में बनी अधिकारी, आप भी दीजिए बधाई

Rajasthan news: Lakshya godara: राजस्थान की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आज हर क्षेत्र में यहां की बेटियां अपने हुनर का लोहा मनवा रहा है। बात करें रक्षा क्षेत्र की तो यहां की बेटियों के अंदर सेना में जाने का जज्बा ही उनको एक अलग पहचान देता है। आज हम आपको राजस्थान की ऐसे ही एक होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय नौसेना में अधिकारी बन गई हैं। हम बात कर रहे हैं हनुमानगढ़ जिले की जाखड़ांवाली क्षेत्र की बेटी लक्ष्या गोदारा की। ( Lakshya godara became officer in Indian navy )

लक्ष्या को उनके रैंक से सम्मानित किया गया

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की जाखड़ांवाली क्षेत्र में कैप्टन केएल गोदारा की बेटी लक्ष्या गोदारा की नियुक्ति भारतीय नौसेना में अधिकारी पद पर हुई है। 25 मई 2024 भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित सामरोह में लक्ष्या को उनके रैंक से सम्मानित किया गया। लक्ष्या ने सीबीएसई बोर्ड परिक्षा पास करने के बाद बीए एलएलबी ऑनर्स किया। और उसके बाद बेंगलुरु की एक लॉ फर्म में दो साल तक काम किया। लक्ष्या बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ लक्ष्या को साहसिक गतिविधियों में काफी रुचि रही है। उन्होंने नौकायन, लक्षद्वीप में जल गतिविधियों, पर्वत पर फिसलन और घुड़सवारी में भाग लिया है। वह एक बेहतरीन तैराक और स्टेज परफार्मर भी रही हैं। लक्ष्या की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। ( Lakshya godara from rajasthan became officer in Indian navy )

ALSO READ:  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने निकाली भर्ती, 10 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *