राजस्थान: BJP के दो नेता राष्ट्रपति उम्मीदवार के स्वागत कार्यक्रम में भिड़े

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिनपहले ही राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने को कहा था। इसके अलावा उन्होंने साफ किया था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ेगी। अमित शाह के कथन राजस्थान में शायद कोई फर्क नहीं पड़ा, ऐसा हम नहीं एक घटना बता रही है। एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू राजस्थान पहुंच रही थी। उनके स्वागत कार्यक्रम में एंट्री को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने आदिवासी जिलों के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में एंट्री नहीं देने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से नाराज दिखे और फिर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को लहजा सुधारने की नसीहत दी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। अब कांग्रेस ने इस मौके का इस्तेमाल एकजुटा पर वार करने के लिए करना शुरू कर दिया है और वह भाजपा टीम पर चुटकी ले रही है।
असल में होटल क्लार्क्स आमेर में द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम में केवल उन्हीं नेताओं को एंट्री दी जा रही थी, जिनके पास बने हुए थे। किरोड़ीलाल आदिवासी जिलों के कुछ नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत के लिए पहुंचे थे। आदिवासी नेताओं को पास नहीं होने का हवाला देकर कार्यक्रम में एंट्री नहीं देने की बात कही तो किरोड़ी भड़क गए थे।