खट्टर सरकार ने दिया खिलाडिय़ों को तोहफा, बढ़ाई दैनिक राशि

चंडीगढ। हरियाणा की खट्टर सरकार लगातार खिलाडिय़ों के हित में फैसले ले रही है। हरियाणा सरकार ने हर दिन की खुराक राशि में 150 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब दैनिक राशि 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये हो गई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों खिलाडिय़ों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

बता दें कि इससे पहले हरियाणा मंत्रिमंडल बैठक में खिलाडिय़ों को भार वर्ग में छूट दी गई है। इस फैसले में भविष्य में किसी भी भार वर्ग में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को हरियाणा सरकार कैश अवार्ड देगी। पहले उन खिलाडिय़ों को कैश अवार्ड नहीं मिलता था, जिनका भार वर्ग ओलंपिक, एशियन या कामनवेल्थ गेम में नहीं था। लेकिन अब इस शर्त हरियाणा सरकार ने हटा दिया है। सरकार ने यह फैसला शारीरिक तौर पर खिलाडिय़ों को मजबूत करने के लिए लिया है। वहीं पहले भी खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों खिलाडिय़ों को लाभ मिलेगा।

अब दैनिक खुराक की राशि बढ़ाई है। वर्ष 2020 से पहले दैनिक खुराक राशि 150 रुपये थी। जिसके बाद वर्ष 2020 में प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाया था। जिसके बाद यह राशि 250 रुपये हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी खिलाड़ी लगातार राशि बढ़ाने की मांग कर रहे है। इस मामले को लेकर प्रदेश के कई बड़े खिलाड़ी खेली मंत्री और प्रदेश के सीएम खट्टर से मिल चुके थे। जिसके बाद अब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए खिलाडिय़ों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। हरियाणा सरकार ने खेल विभाग के निदेशक की ओर से राशि बढ़ाने को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। सरकार के इस बड़े फैसले से राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं, अकादमियों व प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए खुराक दरें नई लागू होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *