जल बोर्ड में 583 मीटर रीडर और फील्ड सुपरवाइजर की भर्ती

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरें मिलेंगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आएं, जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरें प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: दिल्ली जल बोर्ड में निकली है भर्ती।
कितने पदों पर निकली है भर्ती : दिल्ली जल बोर्ड में मीटर रीडर्स के 486 पदों और 97 फील्ड सुपरवाइजर्स समेत कुल 583 पदों पर भर्ती निकली है।
योग्यता: मीटर रीडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। सुपरवाइजर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।