युवाओं के लिए गुड न्यूज, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विस लिमिटेड ने निकाली भर्ती

नई दिल्ली: न्यूज ट्रेंडिंग इंडिया न्यूज पोर्टल पर आपको देश विदेश की खबरे मिलेगी। हालांकि हमारी कोशिश रहती है कि हम रोजगार से जुड़ी जानकारी ज्यादा लेकर आए जिससे युवाओं को फायदा पहुंचे। देश में रोजगार के कई अवसर हैं लेकिन युवाओं को वक्त रहते जानकारी नहीं मिलती है। इसी परेशानी को दूर करने हेतु हम प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा नौकरी से संबंधित खबरे प्रकाशित करें।
कहां निकली है भर्ती: इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विस लिमिटेड (IBMBSL) में निकली है भर्ती।
कितने पदों पर निकली है भर्ती: डीलर- स्टॉक ब्रोकिंगॉ टर्मिनल्स और बैंक ऑफिस स्टाफ रजिस्टर्ड ऑफिसर (Accounts) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 10 पदों को भरा जाएगा।
कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई: अभ्यर्थी को IndBank की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों की एक प्रति के साथ कूरियर/पंजीकृत डाक से हेड एडमिनिस्ट्रेशन, नंबर 480, पहली मंजिल खिवराज कॉम्प्लेक्स I,अन्ना सलाई, नंदनम चेन्नई-35 पर भेजनी होगी। ध्यान रहे सभी दस्तावेज 14 January, 2023 तक पहुंच जाने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को भरे हुए Application Form के साथ सभी दस्तावेजों (Required Documents) की स्कैन की हुई कॉपी मेल भी करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
शैणक्षिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री के साथ NISM/NCFM क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
आवेदन हेतु उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम यानि Minimum उम्र 21 साल और अधिकतम यानि Maximum उम्र 35 साल होनी चाहिए।