सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है। दरअसल सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। आवेदन भी मांगे गए हैं। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://sanskrit.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 नवंबर 2022 तय की गई है।

आपको बता दें कि एलडीसी, एमटीएस के कुल 71 पद पर भर्ती की जानी है। ध्यान रखने योग्य बात है कि उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार मैट्रिक / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / बीई / बीटेक / एमसीए / कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना अनिवार्य है।

ALSO READ:  एसडीएओ के पद पर निकली है भर्ती, एक महीने में एक लाख से ज्यादा होगा वेतन

नोटिफिकेशन के हिसाब से अधिकतम आयु पदानुसार 30/35/40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाना तय हुआ है। बता दें कि अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना भी अनिवार्य होगा। चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय जांच के लिए बुलाया जाएगा।

ALSO READ:  राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी ने निकाली बंपर भर्ती, युवाओं के पास है शानदार मौका

आवेदन शुल्क – 1000 हजार रुपए
आरक्षित वर्ग – भुगतान शुल्क में कुछ फीसदी की छूट मिलेगी
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी sanskrit.nic.in पर जाकर अंतिम तारीख 07 नवंबर 2022 तक आवेदन कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *