एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली भर्ती, एक लाख से ज्यादा है सैलेरी

नई दिल्ली: एविएशन सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है।  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के 156 पदों पर वैकेंसी निकली है। AAI  ने 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को मौका दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी के पास AAI  की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर 30 सितंबर तक अप्लाई करने का मौका है।

पदों के विवरण की बात करें तो ये कुछ इस प्रकार हैं। जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)- 132 पद,जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस)- 10 पद,सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट)- 13 पद और सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैग्वेंज)- 1 पद के लिए भर्ती निकाली गई है। योग्यता की बात करें तो जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) पद पर अप्लाई करने वाले  उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं के साथ 3 सालों का ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने के साथ भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना जरूरी है।

ALSO READ:  राजस्थान के युवाओं के लिए सूचना, 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वरिष्ठ सहायक (लेखा)- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के साथ 3 या 6 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। सीनियर असिस्टेंट (राजभाषा)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में ग्रेजुएट होने के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

ALSO READ:  एसडीएओ के पद पर निकली है भर्ती, एक महीने में एक लाख से ज्यादा होगा वेतन

आवेदन शुल्क पर नजर

  • यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपए
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी : कोई शुल्क नहीं

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष

सैलरी

  • जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)- 31,000-92,000 रुपये
  • जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस)- 31,000-92,000 रुपये
  • सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट)- 36,000-11,0000 रुपये
  • सीनियर असिस्टेंट ( ऑफिशियल लैग्वेंज)- 36,000-11,0000 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *