एयरपोर्ट पर नौकरी करने का खास मौका, क्लिक कर जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: अब आपको एयरपोर्ट में भी नौकरी मिल सकती है। दरअसल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जुनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। बता दें कि कुल 47 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार AAI Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट- aai.aero पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस), सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ईस्टर्न रीजन के लिए अलग अलग पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। गौरतलब है कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से दस नवंबर तक चलेगी। जबकि नोटिफिकेशन 30 सितंबर को जारी किया गया था।
योग्यता और आयु
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ डिप्लोमा इन मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर होना अनिवार्य है। वहीं, सीनियनर असिस्टेंट (इलेक्ट्रोनिक्स) – उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/दूरसंचार में डिप्लोमा रेडियो में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा लिया होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट- aai.aero पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज Career पर के लिंक पर जाएं
- ONLINE RECRUITMENT OF VARIOUS POSTS IN AAI के लिंक पर क्लिक करें
- अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं