जूनियर टेक्नीशियन के पद पर आई बंपर भर्तिया, लिखित परीक्षा के बाद मिलेगी सरकारी नौकरी

नई दिल्ली: भारत सरकार टकसाल, कोलकाता में युवाओं के पास नौकरी का मौका है। IGM Kolkata ने जूनियर टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार टकसाल में कुल 19 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2022 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को ibpsonline.ibps.in/igmkolaug22/ पर जाना होगा।
आईजीएम कोलकाता टेक्नीशियन पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न पेपर हल करने के लिए 120 मिनट का वक्त मिलेगा।
भारत सरकार टकसाल भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
जूनियर टेक्नीशियन टर्नर (CNC)-3
जूनियर टेक्नीशियन मशीनिस्ट-2
जूनियर टेक्नीशियन फर्नेसमैन-1
जूनियर टेक्नीशियन वेल्डर-1
जूनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल-2
जूनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स-1
लैब असिस्टेंट-4
सब स्टेशन ऑपरेटर-3
सुपरवाइजर-2
जूनियर टेक्नीशियन पदों पर अप्लाई करने वालों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। लैब असिस्टेंट- लैब असिस्टेंट (केमिकल प्लांट) ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट। सब स्टेशन ऑपरेटर- इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट। सुपरवाइजर- केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा। जूनियर टेक्नीशियन/लैब असिस्टेंट/सब स्टेशन ऑपरेटर- पे स्केल के आईडीए पैटर्न में 18780-67390/- साथ ही अन्य अलाउंस भी। सुरवाइजर- पे स्केल के आईडीए पैटर्न में 27600-95910/-साथ ही अन्य अलाउंस भी होंगे।