राजस्थान के युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका,RPSC ने निकाली भर्ती

जयपुर: प्रदेश के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। दरअसल राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने विभिन्न एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। कुल 118 पदों को भरा जाना है। इनके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2022 है। नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर के 41 पद, रिवेन्यू ऑफिसर आरओ ग्रेड II के 14 पद और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ईओ ग्रेड IV के 63 पद भरे जाएंगे। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 250 रुपए देने होंगे।

ALSO READ:  कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड में कई पदों पर निकली भर्ती, चयन होने के बाद मिलेगा लाखों का पैकेज

योग्यता की बात करें तो असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई की डिग्री होनी चाहिए। जबकि रेवेन्यू ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ALSO READ:  एसडीएओ के पद पर निकली है भर्ती, एक महीने में एक लाख से ज्यादा होगा वेतन

उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है। राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अलावा सामान्य वर्ग की महिला और राजस्थान की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *