SSC ने 24 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, हाईस्कूल पास युवाओं को भी मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली: खाकी वर्दी पहनकर देश की सेवा करने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF), एसएसएफ (SSF) और असम राइफल्समें राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एग्जामिनेशन में सिपाही (Sepoy) में नौकरी का मौका युवाओं को मिलने वाला है। इन सभी पदों पर एसएससी ने भर्ती निकाली है। कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

 SSC ने कुल 24369 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन व ऑफ्लाइन अप्लाई कर सकते हैं। बताते चले कि  एसएससी ने BSF में 10497,CISF 100,CRPF 8911,SSB  1284,ITBP 1613 पद,AR  में 1697,SSF में 103,NCB में 164 पदों पर भर्ती निकाली है। अप्लाई करने वालों का हाईस्कूल या इंटर होना अनिवार्य है। वहीं 01 January, 2023 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों का जन्म 02 January, 2000 से पहले और 01 January, 2005 से बाद में ना हुआ हो। जबकि SC/ST कैटेगरी के लिए 5 साल और OBC कैटेगरी के लिए 3 साल उम्र में छूट देने का फैसला किया गया है।

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए विंडो 27 October, 2022 से खुल गई है और  30 November, 2022 अंतिम तारीख है। ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तिथि 30 November, 2022 है।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *