राजस्थान में होने जा रही सर्वेयर और माइंस सुपरवाइजर पदों पर भर्ती

नई दिल्ली:राजस्थान में इस समय विभिन्न पदों पर वैकेंसी की भरमार है। हाल ही में सर्वेयर और माइंस सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) ने खान और भूविज्ञान विभाग में इन भर्तियों की घोषणा की है, जिनमें सर्वेयर और माइंस सुपरवाइजर के पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देख सकते हैं और समय रहते आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 72 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

पदों का विवरण:

  • सर्वेयर पदों के लिए कुल 30 रिक्तियां हैं, जिनमें से 25 जनरल कैटेगरी के लिए और 5 अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।
  • खान पर्यवेक्षक (ग्रेड-II) के कुल 42 पद हैं, जिनमें 37 जनरल कैटेगरी के लिए और 5 अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।
ALSO READ:  युवा ध्यान दें, NIACL में असिस्टेंट पदों पर निकली है भर्ती

योग्यता:

  • सर्वेयर पदों के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से खनन या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उन्हें देवनागरी में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए।
  • खान पर्यवेक्षक (ग्रेड-II) पदों के लिए खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है। साथ ही, देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्य ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा:

  • आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2026 तक 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें जनरल नॉलेज और विशिष्ट विषयों से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय मिलेगा और कुल 120 अंक का यह पेपर नेगेटिव मार्किंग के साथ होगा, यानी एक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक कटेगा।
  • लिखित परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) राउंड होगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी आयु सीमा, योग्यता, कैटेगरी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र पेश करने होंगे।
  • डीवी राउंड के बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे इस जॉब के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं।
ALSO READ:  ऑयल इंडिया लिमिटेड में बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी

आवेदन शुल्क:

  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होगा।
  • एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये होगा।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘DIRECT RECRUITMENT OF SURVEYOR AND FOREMAN (GRADE-II) -2024’ के सामने ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  5. भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *