ऑयल इंडिया लिमिटेड में बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी
नई दिल्ली:सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्रोजेक्ट में डोमेन स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ईमेल के माध्यम से करना होगा, और आवेदन की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
OIL Vacancy 2024
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग या एनवायरनमेंट साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट (Postgraduate) डिग्री होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार इन मापदंडों पर खरा उतरते हैं, तो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 70,000 रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी। यह एक बेहतरीन मौका है, देश की प्रमुख सरकारी कंपनी में काम करने का। उम्मीदवार की तैनाती फिलहाल दो साल के लिए की जाएगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर कंपनी की ईमेल आईडी [email protected] पर भेजना होगा। आवेदन फॉर्म और नोटिफिकेशन निचे दिए गए लिंक से देखा जा सकता है।