JOBS: GAIL में नौकरी करने का अच्छा मौका, एक मिनट में जानें डिटेल्स

नई दिल्ली: युवाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर। गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 77 पदों पर भर्ती निकाली हैं। उम्मीदवार गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक साइट gailonline.com पर जाकर नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं। पदों हेतु आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2022 है।

नोटिफिकेशन के अनुसार एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत 51 पद भरे जाने हैं। जबकि PwBD उम्मीदवारों के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत 26 पद भरे जाएंगे। ध्यान रहे कि उम्मीदवार को हिंदी व अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के द्वारा शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

ALSO READ:  एसडीएओ के पद पर निकली है भर्ती, एक महीने में एक लाख से ज्यादा होगा वेतन

आवेदन शुल्क

ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी – 200 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी – भुगतान से
(केंद्र सरकार में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र की सही प्रति प्रस्तुत करने के अधीन है)

ALSO READ:  इंडिया पोस्ट में निकली भर्ती, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान रखें की उन्हें किसी भी तरह का कोई ट्रेवल एक्सपेंस नहीं दिया जाएगा। बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक ईमेल [email protected] पर अपनी समस्या भेज सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें की मेल पर उन्हीं सवालों का जवाब मिलेगा जो इस भर्ती अभियान से जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *