कोल इंडिया में नौकरी का गोल्डन चांस, तुरंत करें आवेदन

नई दिल्ली: युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कोल इंडिया लिमिटेड, CIL द्वारा मेडिकल एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। बता दें कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन यहां पढ़ें
पदों का विवरण
मेडिकल स्पेशलिस्ट – 39 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर – 68 पद
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल – 1 पद
कुल पदों की संख्या – 108
आयु सीमा/चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष अनिवार्य की गई है। साथ ही डेंटल व स्पेशलिस्ट के लिए 35 वर्ष तय है। जबकि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है। वहीं, आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स तय फॉर्मेट में भरा हुआ आवेदन फॉर्म डिप्टी जीएम (कर्मचारी)/एचओडी (EE), एग्जीक्यूटिव इस्टैब्लिशमेंट डिपार्टमेंट, सेकंड फ्लोर, कोल इस्टेट, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिविल लाइन्स, नागपुर, महाराष्ट्र 440001 पर भेज सकते हैं।