MSME में निकली लाखों की नौकरी, अक्टूबर खत्म होने से पहले करें अप्लाई

नई दिल्ली: नौकरी की तलाश में दिन रात पढ़ाई लिखाई कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर, स्टोर अधिकारी, सीनियर तकनीशियन के पदों (MSME Ministry Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है। कुल 14 पदों पर भर्ती होनी हैं। MSME की आधिकारिक वेबसाइट msme.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
यहां पढ़ें नोटिफिकेशन
उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://msme.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (MSME Ministry Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अप्लाई करने से पहले आप एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। यह भर्ती (MSME Ministry Recruitment 2022) अनुबंध के आधार पर किया जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
इंजीनियर- 4
सीनियर इंजीनियर- 4
स्टोर अधिकारी- 1
सीनियर तकनीशियन- 5
आवेदन करने से पहले ये आवश्यक है कि उम्मीदवार योग्यता मानदंड को भी ध्यान में रखें। बता दें कि अभ्यर्थियों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा सीनियर तकनीशियन के लिए 30 वर्ष, इंजीनियर और स्टोर अधिकारी के लिए 32 वर्ष तथा सीनियर इंजीनियर के लिए 35 वर्ष आयु सीमा तय की गई है। सैलरी 29,200 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक मिल सकती है।