UPSC ने निकाली कई विभागों में भर्ती , बिना परीक्षा के होगा चयन

Job News: UPSC: 87 Vacancy: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के जरिए भारत सरकार के इन विभागों में सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. साथ ही इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से संगठन में कुल 87 पद भरे जाएंगे.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2024 है. इसके बाद जब फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सबमिट कर देंगे, तो उस फॉर्म का ऑनलाइन प्रिंट 12 जनवरी, 2024 तक या उससे पहले कर सकते हैं. आइए इन पदों से संबंंधित तमाम डिटेल जानते हैं.

भरे जाने वाले पदों की संख्या
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (एनेस्थिसियोलॉजी): 46 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III (जैव रसायन): 1 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (फॉरेंसिक मेडिसिन): 7 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (माइक्रोबायोलॉजी): 9 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पैथोलॉजी): 7 पद
विशेषज्ञ ग्रेड III (प्लास्टिक सर्जरी और पुनर्निर्माण सर्जरी): 8 पद

यूपीएससी में आवेदन करने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन से संबंधित योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ ही दिए गए नोटिफिकेशन में आयु सीमा को भी चेक कर सकते हैं.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
UPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
UPSC Recruitment 2023 अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

यूपीएससी में फॉर्म भरने के लिए देना है आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी ब्रांच में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के भी देख सकते हैं.

UPSC Recruitment 2023, UPSC Recruitment, UPSC, Sarkari Naukri, Specialist Grade Job, UPSC, upsc.gov.in, UPSC Salary, UPSC Job, UPSC Bharti, Govt Job, Latest Govt Job, Govt Job 2023, Central Govt Job, upsc cds recruitment 2023, upsc cds recruitment, upsc cds, upsc recruitment 2024, upsc 2024, upsc syllabus, upsc exam, upsc pdf, ias, sarkari naukri result, sarkari naukri 2023, sarkari job, sarkari naukri 2024, sarkari exam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *