नई दिल्ली: बिना परीक्षा दिए आपकी नौकरी लग सकती है। ये अवसर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने दिया है। असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों भर्ती निकाली गई है।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए IPPB की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने नोटिफिकेशन भी अपलोड कर दिया है। इस भर्ती के जरिए कुल 41 पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 18 नवंबर 2022 निर्धारित की है। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।