10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, निकली बंपर भर्ती…

नई दिल्ली: युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भारतीय रेलवे ने पूर्वी और दक्षिणी रेलवे में 3000 से ज्यादा अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में भर्ती होने का शानदार मौका है।
बता दें कि 3115 रिक्त पदों पर भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इच्छुक अभ्यर्थी इससे पहले ही आवेदन कर दें। योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पास होना चाहिए।
केवल इतना ही नहीं बल्कि संबंधित ट्रेड जैसे वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, लाइनमैन, वायरमैन, बढ़ई और पेंटर (सामान्य) में एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
गौरतलब है कि फ्रेशर्स अपरेंटिस पोस्ट के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं आईटीआई पोस्ट के लिए 10वीं के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।