सरकारी नौकरी को लेकर अपडेट, मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथिक) के बंपर पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस वैकेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2023 है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें, क्योंकि आखिरी तारीख के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
जेकेपीएससी एमओ भर्ती 2023 अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 247 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा
मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 1,000 रुपये देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 तय किया गया है.
आवेदन का तरीका
सबसे पहले कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर भर्ती टैब के तहत ‘नौकरियां/ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें.
अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान कर दें.
इसके बाद फॉर्म को क्रास चेक कर लें, ताकि कोई गड़बड़ी हुई हो तो सुधार हो जाए.
अब आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
इसक एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
न्यूज सोर्स-haryananewstoday