जितेंद्र हत्याकांड: मुख्यमंत्री गहलोत पर भड़के चंद्रशेखर रावण, हम 10 लाख देंगे, पर भाई लौटाएं

जोधपुर। मंगलवार को भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला करते हुए कहा कि गहलोत इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि सीएम कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो पद से इस्तीफा दे दें। पाली के बारवा में हेल्थ वर्कर की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पीडि़त परिवार को की गई दस लाख रुपए की आर्थिक मदद पर भी कटाक्ष किया। चंद्रशेखर ने कहा कि हम दस लाख रुपये देने को तैयार हैं, मुख्यमंत्री हमारा भाई वापस ले आए।

पाली में चंद्रशेखर जितेंद्र पाल मेघवाल की हत्या मामले में पीडि़त परिवार से मिलने आए थे। पत्रकारों को बयान देते हुए चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस पहले से ही काम करती तो यह घटना ही नहीं होती। राजस्थान की कानून व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है। चंद्रशेखर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामंतों का सहयोग करते हैं। कहा कि राज्य में लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। इस तरह और घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

ALSO READ:  उदयपुर के किसान बालू दास का जवाब नहीं, एक आइडिया जिसने पूरे देश में दिलाई पहचान

गौरतलब है कि राजस्थान के पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र में विगत 15 मार्च को जितेंद्रपाल नाम के दलित युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद चर्चा है कि गांव के कुछ दबंग दलित युवक की मूछों को पसंद नहीं करते थे। हालांकि इस मामले में पुलिस का दावा है कि हत्या मूछों के कारण नहीं बल्कि पुरानी रंजिश से तहत हुई है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2020 में जितेंद्र ने दोनों आरोपियों सूरज सिंह, कमलेश और रमेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जिस पर आरोपी समझौते की कोशिश में थे। लेकिन जितेंद्र ने मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने जितेन्द्र की हत्या कर दी। मृतक पाली जिले के बाली बारवा क्षेत्र संविदा कर्मी कर्मी था। इस हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक मदद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *