नई दिल्ली: बेटियों के हित के लिए राजस्थान सरकार लगातार फैसले कर रही है। एक बार सरकार ने बेटियों को तोहफा दिया है। सरकार ने बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से जुलाई सत्र 2022 में समस्त कार्यक्रमों प्रवेश लेने वाली प्रदेश की सभी वर्ग की बालिकाओं को राहत दी है। सभी छात्राओं की फीस राजस्थान सरकार द्वारा भरी जाएगी। इग्नू की जयपुर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने कहा कि ये फैसला बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगा। उनके परिवार के ऊपर से फीस को लेकर कोई भोज नहीं रहेगा। उन्होंने सरकार के फैसले को सराहनीय बताया।
डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि राजस्थान की समस्त बालिकाएं जो इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा, प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश ले रही हैं उनके लिए एक मौका। इस योजना में कोई उम्र सीमा नहीं है और ऐसे में अधिक से अधिक छात्राओं को इसका लाभ लेना चाहिए। जुलाई सत्र 2022 के प्रवेश अभी भी जारी हैं और 7 नवंबर आखिरी तारीख रखी गई है। निदेशक ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल इग्नू के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेशित बालिकाओं ही उठा पाएंगी।