ड्रॉ का ऑफर ठुकराया, शतक मनाया: जडेजा–सुंदर ने बचाई बाज़ी

Ind Vs Eng 4th Test Match: Ben Stokes Draw Offer: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान(Old Trafford Ground) पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का आखिरी दिन रोमांच से भरपूर रहा। भारत ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा लिया। सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 1-2 से आगे है। अब सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।
ड्रॉ का ऑफर (Draw Offer):
पांचवें दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को जल्दी ड्रॉ का ऑफर दिया था। हालांकि, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इसे ठुकरा दिया और अपने शतक पूरे किए। उस समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 386 रन था और टीम को 75 रन की बढ़त मिल चुकी थी।
जडेजा और सुंदर का शतक (Centuries):
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Century) ने 182 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक पूरा किया, जबकि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder Century) ने 206 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। दोनों क्रमशः 107 और 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहली पारी का खेल
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाकर 311 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी का संघर्ष
भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के साथ जडेजा और सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर चार विकेट पर 425 रन बनाए और मुकाबले को ड्रॉ करा लिया। स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों को चोटिल होने के जोखिम से बचाने के लिए यह ऑफर दिया, क्योंकि मैच पहले ही ड्रॉ की ओर बढ़ चुका था। (Shubhman Gill Captaincy)