IPL 2022 के लिए जयपुर पहुंचे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, पिंक टी-शर्ट पहन शेयर की फोटो

IPL 2022 शुरू होने जा रहा है। इस बार 10 टीमें आईपीएल में खेलेगी। ऐसे में कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेताब है। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 खेलने के बाद वह आईपीएल 2022 के लिए जयपुर पहुंच चुके है। क्वांरटीन खत्म होने के बाद चहलइ राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होंगे। चहल ने राजस्थान रॉयल्स की पिंक टी-शर्ट पहन सोशल मीडिया पर पोस्ट की।चहल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जिसमें लिखा था जब वी मेट। साथा ही चहल ने फ्लाइट में बैठकर सोशल मीडिया के जरिए जयपुर आने की जानकारी साझा की
थी। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। जिसके बाद अब चहल जयपुर पहुंच चुके है। वह अभ्यास में शामिल होने से पहले क्वारैंटीन में रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन समेत टीम के अन्य खिलाडिय़ों के भी प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने के लिए जयपुर आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने वर्ष 2011 में मुंबई इंडियंस के साथा अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिल पायी। इसके बाद युजवेंद्र चहल वर्ष 2014 से विराट कोहली की कप्तानी आरसीबी में खेलने लगे। इस बार चहल आईपीएल 2022 में तीसरी फ्रैंचाइजी राजस्थान के लिए खेलेंगे। बता दे कि चहल ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 114 मैचों में 139 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है।