भारत के श्रीलंका दौरे को लेकर आया नया अपडेट
india vs sri lanka t20: जुलाई के आखिरी सप्ताह में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और आखिरी मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 1 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होगा और यह 7 अगस्त तक चलेगी।
मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का यह पहला दौरा होगा। हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनके मुख्य कोच बनाए जाने का एलान किया था। दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 के बाद बतौर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। अब टीम इंडिया नए कोच के निर्देशन में खेलती नजर आएगी।
तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। दूसरा 27 और तीसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का आगाज एक अगस्त से होगा, जिसका दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमश: चार और सात अगस्त को खेला जाएगा