नई दिल्ली: नेवी में शामिल होने का सपना देख रहे है युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन नेवी ने ऑफिसर के लिए कुल 212 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 18 से 24 वर्ष के बीच के युवा 6 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन नेवी ने सामान्य सेवा हाइड्रो कैडर के 56 पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए 5 पद, नौसेना वायु संचालन अधिकारी के लिए 15 पद, पायलट के 25 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स के लिए 20 पद, इंजीनियरिंग सामान्य सेवा के 25, इलेक्ट्रिकल सामान्य सेवा के 45, नेवल कंस्ट्रक्टर के लिए 14 पदों पर युवाओं को नियुक्ति मिलेगी। चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए ग्रेड स्तर-10 तक सैलरी मिलेगी।
इंडियन नेवी में शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पद पर 18 से 24 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार अपना आवेदन भर सकते हैं। योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा में अंग्रेजी में 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में बीई, बी टेक, एम टेक, सीएसई, आईटी, साइबर सिक्योरिटी, सिस्टम एडमिन एण्ड नेटवर्किंग, कम्प्यूटर सिस्टम्स एण्ड नेटवर्किंग, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ सीएस, आईटी में बीसीए, बीएएसी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।