भारतीय डाक में निकली बंपर पोस्ट, बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया है तो लग सकती है पक्की नौकरी

नई दिल्ली: इस लेख में हम आपकों India Post Recruitment में आई भर्ती के बारे में जानकारी देंगे।
1-कहां पर आई है भर्ती ?
भारतीय डाक विभाग ने गुजरात सर्कल के लिए वैकेंसी जारी की है। आवेदन करने के लिए शुल्क भी तय किया गया है। आवेदन के लिए फीस 100 रुपये तय की गई है। हालांकि महिला, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) व भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है।
2- किन पदों पर निकली है भर्ती?
पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 188 पदों को भरा जाएगा।
3- कैसे करें आवेदन ?
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर अप्लाई करना होगा।
4-शैक्षिक योग्यता हेतु जानकारी ?
1- पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट – कैंडिडेट्स को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उनके पास कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
2- पोस्टमैन/ मेल गार्ड – कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही गुजराती भाषा की नॉलेज होना अनिवार्य है। 10वीं क्लास तक एक सब्जेक्ट के तौर पर गुजराती भाषा पढ़ा होना ऐडेड बेनेफिट माना जाएगा. इसके साथ ही 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर कोर्स भी किया होना चाहिए।
3- मल्टी-टास्किंग स्टाफ – कैंडिडेट का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है. 10वीं तक गुजराती भाषा एक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए।
5- कितने पदों को भरा जाएगा
भारतीय डाक भर्ती 2022 वैकेंसी की डिटेल (गुजरात सर्कल)
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट – 71 पद
पोस्टमैन/मेल गार्ड – 56 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 61 पद
आखिरी तारीख – 22 नवंबर 2022
प्रोविजनल लिस्ट – 6 दिसंबर 2022