UPSC परीक्षा में कामयाब हुए श्रीनाथ, रेलवे स्टेशन के WIFI से लिखी सफलता की कहानी

केरल: लगन और मेहनत से ही कामयाबी हासिल की जा सकती है ,इस बात को सार्थक सिद्ध किया है र्नाकुलम स्टेशन पर कूली का काम करने वाले श्रीनाथ ने… शिक्षा के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में सफल होकर श्रीनाथ आज युवाओं के प्रेरणाश्रोत बन चुके हैं। आम प्रतिस्पर्धी की तुलना में श्रीनाथ को परिस्थितिवश चार गुना अधिक मेहनत करनी पड़ी। बावजूद इसके उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल कर युवाओं का हौसला बढ़ाया है।
कहते हैं ‘भगवान भी उनकी मदद करते हैं, जो अपनी मदद करते हैं’। सिनेमा में दिखाया जाता है कि नायक वह है जो उपलब्ध सीमित संसाधनों का इस्तेमाल कर विषम परिस्थितियों को भी अनुकुल बना देता है, ठीक इसी तरह श्रीनाथ ने आर्थिक तंगी के कारण रेलवे स्टेशन के निशुल्क वाई-फाई का इस्तेमाल कर ऑनलाइन वीडियो लेक्चर्स से पढ़ाई की और यह सफलता हासिल की। इसी लगन और मेहनत ने आज उन्हें इस पद से सम्मानित किया है।
श्रीनाथ केरल पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। अपनी रोज़ी रोटी का इंतज़ाम तो वो कुली का काम कर किया करते थे, मगर तैयारी के लिए महंगे कोचिंग सेंटर की फीस नहीं उठा सकते । स्टेशन के फ्री वाईफाई ने उनकी इस मुशकिल का समाधान निकाला और वह इसके बूते भह परीक्षा हल कर सके। केपीएससी की सफलता के बाद श्रीनाथ का आत्मविशवास बढ़ा की वह इसी तरह यूपीएससी की परीक्षा भी पास कर सकते है अंत में उन्होंने ये कर भी दिखलाया ।आत्मविश्वास से लबरेज श्रीनाथ की इच्छा है कि वे अभावग्रस्त युवाओं को शिक्षित करने की दिशा में कार्य करे।