दिल्ली पुलिस में 12वीं पास छात्रों को मिलेगी नौकरी, इस खबर में पूरी जानकारी है…

नई दिल्ली: पुलिस विभाग में कई युवा नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसे मन आज हम आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद पुलिस विभाग में नौकरी करने के लिए क्या करना होगा। दरअसल पुलिस विभाग में समय-समय पर नौकरियां निकलती रहती हैं। जिसके बारे में आपको पुलिस वेबसाइट, संचार पत्र, सोशल मीडिया आदि के जरिए पता चल सकता है।
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर पूरी जानकारी मिलती है। बता दें कि दिल्ली पुलिस में भर्ती उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी दी जाती है। 12वीं पास वाले भी आवेदन कर सकते हैं। याद रहे, उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित व साइंस में से किसी एक विषय में 12वीं पास होना चाहिए।
इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को एमएस ऑफिस, प्रिंटिंग, पीसी को ऑन/ऑफ करना और पैराग्राफ सेटिंग आदि करना आना चाहिए। उम्मीदवारों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होना चाहिए।
गौरतलब है कि शारीरिक स्वास्थ्य में कैंडिडेट की लंबाई व वजन की जांच की जाती है। आंखों की दृष्टि क्षमता की भी जांच की जाती है। महिला और पुरुष, दोनों के लिए अलग-अलग शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं। भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.delhipolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। बता दें कि जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क अदा नहीं करना होगा।