पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोलने में जुटी आप की सरकार, अब इन चुनावों पर है नजर

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कई बड़े फैसले लिये गये है। दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी अपने निर्णयों से सबको चौकाया है। अब निकाय चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के बड़े महानगरों में मोहल्ला क्लीनिक खोलना चाहती है। बुधवार को इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक भी हुई थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी अपने काम की तैयारी में जुट गई है।
मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने विधायकों और पार्टी के हारे हुए उम्मीदवारों से अपील की कि वे मोहल्ला क्लीनिकों के लिए जगह उपलब्ध करवा दें, जगह ऐसी हो जिसका सरकार को किराया आदि न देना पड़े। शेष सारा इंफ्रास्ट्रक्चर, दवाएं, डॉक्टर पैरा मेडिकल स्टाफ और लैब आदि का प्रबंध सरकार करेगी।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सरकार नगर निगमों के चुनाव से पहले इस कार्य को शुरू कर लेना चाहती है, ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर शहरों और कस्बों को चुना गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यह मॉडल दिल्ली में भी लागू किया था जिसका पार्टी ने बाद में खूब प्रचार भी किया। वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसका प्रचार किया गया। पंजाब में जीत के बाद अब पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तैयारी में जुट गई है, ऐसे में आम आदमी पार्टी दिल्ली के मॉडल के साथ ही पंजाब के मॉडल को भी प्रचारित करेगी।
डॉ विजय सिंगला ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दो महीनों में इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक खोलना सरकार की प्राथमिकता में है। हमें इंफाट्रक्चर स्थापित करने के लिए कितनी राशि की जरूरत होगी, इसका पता भी दो महीनों में चल जायेगा। जिससे हम इसका इंतजाम कर जून महीने में पेश होने वाले बजट में कर सकें। आम आदमी पार्टी के सामने दो चुनाव है, पहला स्थानीय निकाय चुनाव और दूसरा हिमाचल और गुजरात मेंहोने वाला विधानसभा चुनाव। ऐसे में पार्टी यह मौका गंवाना नहीं चाहती है। जिससे उसे चुनाव में पीछे देखना पड़े। फिलहाल पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक को लेकर कयास तेज हो गई है।