हाईस्कूल पास युवाओं के पास है सरकारी नौकरी का मौका, 450 से ज्यादा भर्तियां निकली

नई दिल्ली: हाईस्कूल पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका है। ये मौका JMLCCE दे रहा है। मैट्रिक (10वीं) लेवल की संयुक्त परीक्षा-2022 (JMLCCE) के तहत अलग अलग विभागों में 450+ ग्रुप-सी की भर्ती आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट-jssc.nic.in पर मैट्रिक (10वीं) लेवल की संयुक्त परीक्षा-2022 (JMLCCE) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 10 अक्टूबर 2022 या उससे पहले अप्लाई करना होगा। बता दें कि यह चयन ओएमआर पर आधारित होगा जिसमें मुख्य परीक्षा केवल एमसीक्यू आधारित होगी। स्थानीय संस्कृति और भाषा का ज्ञान आवश्यक है।
मेन्स परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे जिनमें शामिल हैं।
पेपर I (भाषा ज्ञान)
पेपर II क्षेत्रीय संस्कृति/भाषा ज्ञान।
पेपर III (सामान्य ज्ञान)
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट-www.jssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 रखी गई है। कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://jssc.nic.in/sites/default/files/Brochure%20JMLCCE-2022.pdf ।