बेरोजगार युवाओं के लिए खास मौका, NTPC ने 800 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है…

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) सुनहरा मौका ले कर आया है। इंजीनियरिंग के पद पर इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। जिसमें गेट 2022 (GATE 2022) के स्कोर पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
बता दें कि कुल वैकेंसी की संख्या 864 है। जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल, माइनिंग और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 11 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
गौरतलब है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निर्धारित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य होगा। साथ ही गेट 2022 का स्कोर भी देखा जाएगा। योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी के एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें। उम्मीदवार careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर निर्धारित की गई है।