चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने की कोशिश, गहलोत सरकार ने बजट में शामिल की स्पेशल योजनाएं

नई दिल्ली: किसी भी राज्य की तरक्की, उस राज्य की युवा शक्ति के हाथ में होती है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि राज्य सरकार अपने युवाओं के हित के निरंतर प्रयासरत रहे। राजस्थान सरकार ने इस बात का खास ख्याल रखते हुए कल अपने बजट को सदन के बीच रखा।

बता दिया जाए कि गहलोत सरकार ने 10 फरवरी को राजस्थान विधानसभा नें 10वीं बार अपना बजट प्रस्तुत किया। इस दैरान सदन में विपक्ष द्वारा हंगामा भी किया गया। मामला सुलझ जाने के बाद अशोक गहलोत ने अपना बजट भाषण पढ़ना जारी किया। बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग अलग प्रतिक्रिया भी देखने को मिली।

यूं तो इस बजट में जनता के लिए राहत भरी काफी घोषणाएं नजर आई पर साथ ही इस बजट ने युवाओं और विद्यार्थियों का खास ख्याल रखा है।आइए जानते हैं युवाओं और विद्यार्थियों के लिए इस बजट के तहत किए गए मुख्य वादे…

  1. बजट में 500 करोड़ रुपए के कल्याण कोष की घोषणा की गई है।इसके अंंतर्गत 100 करोड़ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे।
  2. राजस्थान में पेपर लीक के मामला हाल ही में काफी चर्चित रहा था। ऐसे में गहलोत सरकार ने बजट के अंतर्गत पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है, साथ ही सभी भर्ती परिक्षाओं को निशुल्क करवाने का भी ऐलान किया गया है।
  3. बजट के अनुसार हर जिले में विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे। हर जिले मुख्यालय पर एक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होगी और ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
  4. बजट भाषण के दौरान कोटा- जयपुर में नए ऑडिटेरियम का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि शोध करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  5. बजट में छात्रों को 75 किलोमीटर तक मुफ्त बस यात्रा और छात्राओं व महिलाओं को यात्रा में 50% तक छूट के साथ मुफ्त में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देने की घोषणा हुई है।
  6. 300 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी। साथ ही जयपुर में राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *